सिंगरौली में खत्म हो जाएंगे बैगा आदिवासी - Baiga aadivasi would be finished from singrauli - Navbharat Times http://ow.ly/qpXOm
मध्य प्रदेश के बैढन कस्बे की हरी-भरी पहाड़ियां देखकर लगता नहीं कि यह देश के सर्वाधिक प्रदूषित अंचलों में शामिल है। रास्ते में पड़ने वाली कई नदियों का पानी पूरी तरह काला देखकर हैरानी हुई। पता चला यह कोयला खदानों के प्रदूषण की वजह से हुआ है। सिंगरौली का जिला मुख्यालय बैढन कोयले और बिजली घरों की फ्लाईऐश से घिरा हुआ है। सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट (निर्माणाधीन) से लेकर मझगवां, सिद्धिकलां,गहिल्गढ़ और खैराही में एस्सार समेत कई बिजलीघर अभी बन रहे हैं। सासन प्लांट ने तो कोयला ले जाने के लिए करीब चौदह किलोमीटर लंबी खुली कन्वेयर बेल्ट लगा रखी है। यहां से उठने वाली कोयले की धूल पूरे इलाके में लोगों का जीना मुहाल कर देगी। कई आदिवासी परिवार इन योजनाओं के चलते यहां से जा भी चुके हैं।
No comments:
Post a Comment