छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले के एक आदिवासी पति पत्नी को पुलिस की गश्ती पार्टी ने पकड़ लिया। महिला पांच माह की गर्भवती थी।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले के एक आदिवासी पति पत्नी को पुलिस की गश्ती पार्टी ने पकड़ लिया। महिला पांच माह की गर्भवती थी।
पति को छोड़ दिया गया लेकिन पुलिस वाले महिला पर चार फ़र्ज़ी मामले बना कर जेल में डालने लगे।
वो महिला रोने गिड़गिड़ाने लगी कि मुझे इस हालत में जेल में मत डालो। तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि तेरी इस समस्या का इलाज अभी कर देता हूँ।
पुलिस अधिकारी ने उस आदिवासी महिला से कहा कि अभी तेरे पेट में दो लात मारूंगा तो तेरा पेट का बच्चा अभी यहीं निकल कर गिर जाएगा और तेरी समस्या का समाधान हो जाएगा।
वो आदिवासी महिला डर कर ख़ामोश हो गयी।
अब वो महिला दो महीने से जगदलपुर जेल में कैद है।
No comments:
Post a Comment