Drhira Alawa shared -
मेरे सभी युवा साथिओ से मेरा अनुरोध है कि जिस भी राजनीतक पार्टी का नेता या उमीदवार आदिवासी क्षेत्रो में चुनाव प्रचार के लिए अगर आपके गाँवों में घुसते है तो सबसे पहले लिखित में चुनावी घोषणा पत्र कि कॉपी जिसमे सम्बंधित क्षेत्र के उमीदवार के हस्ताक्षर हो और आदिवासिओ के विकास कि घोषणा हो जरुर मांगे और उन्हें ही वोट दे जो उमीदवार चुनावी घोषणा पत्र कि कॉपी जिसमे आदिवासी क्षेत्रो के विकाश कि घोषणाएं लिखी गई हो जो उमीदवार आपको लिखित में चुनावी घोषणा पत्र नहीं देना चाहते है इसका मतलब ये है कि ये लोग भोले भाले आदिवासिओ के सामने जूट बोल रहे है
क्योकि चुनावी भाषणो में चिकनी चुपड़ी बातो के माध्यम से तो पिछले ६५ सालो के आदिवासिओ को सिर्फ धोखा ही दिया गया है इसलिए लिखित में लेना जरुरी है फिर देखते है चुनाव जितने के बाद अगले ५ सालो में आदिवासी क्षेत्रो में विकाश के लिए चुनावी घोषणा पत्र के वादे पुरे किये जाते या नहीं
@जय आदिवासी युवा शक्ति @
No comments:
Post a Comment