Guwahati: The Budget
has ensured the tribal population in the northeast will continue to
enjoy existing schemes offered by the ministry of tribal affairs.
This Budget, like the previous one, has enhanced allocation to the ministry,
including special ...
|
The National Book Trust
(NBT) has taken an ambitious plan to boost tribal literature in northeast
India, said trust chairman Baldeo Bhai Sharma.
Minister for Social
Welfare M.K. Muneer will inaugurate Gotra Pravesanam, an event marking the
completion of the formation of Kudumbasree neighbourhood groups (NHGs) among tribalwomen
in the district, at Kambalakkad on Thursday. According to P.P. ...
|
पाली | बालीगोडवाड़ आदिवासी संगठन बाली देसूरी द्वारा गोडवाड़ मेला आज गणगौर मैदान में भरेगा जिसमें सैकडों आदिवासी भाग लेंगे। मेले में कलेक्टर कुमारपाल गौतम, जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी सहित प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, पंच, सरपंच जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। मेले में बाली देसूरी उपखंड के गरीब मजदूर किसान आदिवासी भाग लेंगे। मेले में संगठन द्वारा कार्यों का अनुभव बांटना नरेगा राजस्थान सुनवाई का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, वन मान्यता कानून, खाद्य सुरक्षा सहित अपने अधिकारों की जानकारी एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
कराहल | जल, जंगल और जमीन पर वनवासियों के मालिकाना हक को लेकर एकता परिषद द्वारा 13-14 मार्च को दिल्ली में प्रस्तावित
भूमि सत्याग्रह
आंदोलन में जिले से 500 आदिवासी भाग लेंगे। एकता परिषद के राष्ट्रीय
नेता जयसिंह जादौन ने शासन व प्रशासन के उदासीन रवैए से हजारों भूमिहीन आदिवासियों की भूमि संबंधी समस्या बरसों से लंबित है। पट्टाधारियों
को जमीन पर कब्जा नहीं मिला है। आदिवासियों की समस्या की तरफ केंद्र व राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए एकता परिषद ने 13-14 मार्च को दिल्ली में भूमि सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन तय किया है। जिसमें श्योपुर से भाग लेने के लिए ..
|
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में छोटानागपुर
कश्तकारी अधिनियम (सीएनटी एक्ट) के तहत आदिवासी भूमि वापसी के तीन दर्जन से ज्यादा मामले लंबित हैं. केवल धालभूम अनुमंडल में आदिवासी भूमि वापसी के (पहली मार्च 2016 तक) 38 मामले लंबित हैं, इनमें 32 मामले जनवरी 2015 तक के है, शेष छह नये मामले हैं. 18 मामलों में फैसला हो गया है. इससे 0.87 एकड़ जमीन अादिवासी को वापस हो जायेगी. उक्त फैसले के बाद अंचलाधिकारी के स्तर से भूमिक पर दखल दिहानी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वहीं लंबित 38 मामलों की सुनवाई डीसीएलआर कोर्ट में चल रही है. गौरतलब हो कि मंगलवार को मुसाबनी अंचल के अंतर्गत ..
|
आदिवासी विकास विभाग के चर्चित रिश्वत मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर सहायक आयुक्त मधु गुप्ता को भी अभियुक्त बनाया है। भ्रष्टाचार मामलों के विशेष न्यायाधीश
एम.एस. चंद्रावत ने बुधवार को आदेश पारित कर अभियोजन को सहायक आयुक्त मधु गुप्ता के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति प्राप्त कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मधु गुप्ता वर्तमान में होशंगाबाद में पदस्थ हैं। गजेंद्र कुमार ररोतिया ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आदिवासी विकास कार्यालय में आवेदन दिया था। तत्कालीन सहायक आयुक्त मधु गुप्ता ने अधीनस्थ बाबू रामलाल मालवीय के माध्यम से 15 हजार रुपए रिश्वत ...
|
बस्तर से टाटा गया, गूंज उठी। एस्सार गया, लोग चौंके। लेकिन अबूझमाड़ के जंगलों से 20-22 लोगों की चीखें निकल गईं, न कोई गूंज हुई और न ही कोई चौंका। ये बस्तर की हकीकत है। वहां नक्सलियों और पुलिस के बीच पिसने वाला आम आदिवासी ही है। नक्सलियों का साथ दें तो आदिवासी पुलिस का शिकार और पुलिस का साथ दें, तो नक्सलियों का शिकार। जे़हन में एक लम्हे के लिए सोचिए- आप जिस घर में रहते हैं, वहां से रातोंरात आपको परिवार समेत किसी दूसरी जगह जाने का फरमान सुना दिया जाए। क्या होगा? सिहर उठेंगे। ये बस्तर के जंगलों में रोज होता है। कभी पुलिस, तो कभी नक्सली गांव के गांव खाली कराते हैं ...
|
No comments:
Post a Comment