Times of India
|
"We called the
bandh against the three anti-tribal bills and to mark the 200th day of
mourning and unrelenting struggle for justice and our continued fight for our tribal rights
over land and identity. We also wanted to pay tribute to the nine tribal ...
Nagpur: The
Maharashtra University of Health Sciences (MUHS) is planning to convert its
Regional Centre for Tribal Health located in Government Medical
College since 2009 into an independent centre for conducting research and
development in tribal ...
|
Several non government
organisations and locals have joined hands with the Forest Department and so
far, 65 families have moved outside the forest in the last six months.
|
प्रभात खबर
|
दुमका : नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां आदिवासी किसानों को मजदूर बना रही है. खिजुरिया स्थित अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में लगभग दस प्रतिशतआदिवासी किसानों में कमी आयी है, जबकि आदिवासीमजदूरों की संख्या में नौ प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इसका मतलब साफ है कि आदिवासी किसान मजदूर बनते जा रहे हैं. श्री सोरेन ने कहा कि संताल परगना में एसपीटी एक्ट लागू है. जब जमीन बिक्री ही नहीं हो सकती, तो जमीन अधिग्रहण के बाद उन्हें मिले पैसे से वे कैसे दुबारा जमीन खरीद पायेंगे. उन्होंने कहा ...
होलीके मांगलिक पर्व से जिले के आदिवासी अंचल में महिलाएं नई परंपरा का सूत्रपात करने जा रही हैं। होली के अवसर पर घर आने वाले मेहमानों की आवभगत अब शराब से करने के बजाय गुड़-आटा के मिश्रण से तैयार होने वाले खाटा (लपटा) से की जाएगी। साथ ही ढूंढ़ोत्सव में भी किसी भी स्थान पर शराब का सेवन नहीं होगा। बाली क्षेत्र की 13 आदिवासी बहुल ग्राम पंचायतों में होली तथा धुलंडी के दिन शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। किसी भी घर में अगर शराब का सेवन होता हुआ नजर आएगा तो महिलाएं गेर लेकर उनके घर पर नहीं जाएंगी। पूरे आदिवासी अंचल को शराब से मुक्त कराने के लिए करीब 8 महीनों से चल रही ...
|
पलपल इंडिया
|
कार्य को परिणति रूप देने और नर्मदा उद्गम को स्वच्छ तथा वातावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विज्ञान एवं तकनीकी विभाग,भारत सरकार द्वारा आदिवासी राष्ट्रीय यूको मीडिया लैब की स्थापना करने जा रही है. यह एक ऐसा तकनीकी प्रशिक्षिण केन्द्र होगा जो भारत के प्रत्येक प्रांतों में वातावरण के प्रति लोगों को प्रशिक्षण देगा. यह भारत का पहला विश्वविद्याल होगा जहां इस तरह का प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित होने जा रहा है. त्रिदिवसीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्बोधन करते हुए नर्मदा पुर्नवास प्राधिकरण के निदेशक डॉ अफरोज अहमद ने कहा कि तरक्की का पैमाना हम सभ्य समाज के लोग ...
Inext Live
|
RANCHI : स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर रविवार को विभिन्न आदिवासी मूलवासी संगठनों की ओर से झारखंड बंद बुलाया गया है। शनिवार की शाम अल्बर्ट एक्का चौक पर मशाल जुलूस निकालकर बंद की घोषणा की गई।आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के संयोजक राजू महतो ने बताया कि बंद को सफल बनाने के लिए समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतरेंगे। सरकार से उठा भरोसा. उन्होंने कहा कि सीएम रघुवर दास ने एक साल पहले ही विधानसभा में घोषणा की थी कि दो महीने के अंदर स्थानीय नीति बन जाएगी। लेकिन अब तक राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। अब राज्य की जनता को सीएम की घोषणाओं पर ...
No comments:
Post a Comment