Protesters claimed that if JSSC
and Jharkhand public service commission continue to hold competitive
examinations and select candidates, adivasi-mulvasi (tribal and local)
would be deprived of their legitimate right of preferential selection in ...
Three big gangs are
using more than 30 lifeboats in the tribal-dominated districts of Jhabua
and Alirajpur to smuggle alcohol, using both arms and money power in
collusion with police and excise department officials, local residents
allege.
Every year, a week
before Holi, Alirajpur in the tribal heartland of Madhya Pradesh
comes alive with the joy and excitement of the Bhagoria festival.
सीधी। रंगपटल परफॉर्मिंग आर्ट सीधी के आयोजन में 51 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महाउर कला महोत्सव के तीसरे दिन 18 मार्च को सीधी के इंद्रवती लोक कला ग्राम रामपुर में अहिरहाई और चमरौही का प्रदर्शन डिपार्टमेंट ऑफ इंडियन थिएटर चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों के भ्रमणशील प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतर्गत किया। तीसरे दिन के आयोजन में बघेलखंड क्षेत्र में निवास करने वाली यादव जाति अहिरहाई भी नही बल्कि बघेली क्षेत्र के प्रसिद्ध गाथा गायन परंपराओं का नृत्य रूपों का भी प्रतिनिधित्व करती है। वहीं चमार जाति अपने जातीय नृत्य चमरौही के आलावा बघेली वाद्यों को बनाने का ...
मंडला। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी. दूर खुक्सर पंचायत के डुंगरिया गांव में रविवार को आदिवासी समाज की महापंचायत बुलवाई गई। जिसमें शामिल होने के लिए आसपास के लगभग 50 गांवों के 500 लोग शामिल हुए। इसके अलावा प्रशासनिक और पुलिस महकमे के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थित थे। दरअसल डुंगरिया गांव के 22 परिवारों पर लगभग 7 वर्ष पहले सामाजिक प्रतिबंध लगाया गया था और उनपर सामाजिक रीति रिवाजों, कार्यक्रमों, पर्व आदि में शामिल होने पर रोक लगा दी गई थी। पिछले सप्ताह जब प्रतिबंधित 22 परिवारों में से कुछ के वैवाहिक रिश्ते पक्के होने से पहले ही टूट गए तो ...
योजना के तहत कलेक्टर इंद्रजीतसिंह ने पहल करते हुए आदिवासी अंचल में काम कर रहे महिला सहायता समूहों को बढ़ावा देने के दृष्टि से समूहों के माध्यम से सोलर लैंप्स का निर्माण करवाया जाएगा. निर्माण के बाद उन लैंप्स को चयनित विद्यालयों के विद्यार्थियों को 120 रुपए के शुल्क पर दिया जाएगा. योजना के तहत आईआईटी मुंबई राजीविका के साथ एक एमओयू करेगा जिसके तहत आईआईटी मुंबई समूह की महिलाओं को पहले सोलर लैंप निर्माण का प्रशिक्षण देगा वहीं प्रशिक्षण के बाद आईटी मुंबई से उपलब्ध रॉ मेटेरियल से महिलाए सोलर लैंप का निर्माण करेंगी. इधर, सोलर लैंप के निर्माण के बाद चयनित ...
स्थानीय नीति की मांग: आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने किया था बंद का आह्वान, झारखंड बंद का मिलाजुला असर
स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने रविवार को झारखंड बंद बुलाया़ राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में बंद का ज्यादा असर नहीं दिखा़ इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई़. रांची : आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के झारखंड बंद का मिलाजुला असर रहा़ राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में जनजीवन आम दिनों की तरह सामान्य रहा. सिर्फ हजारीबाग में नेशनल हाइवे को बंद समर्थकों ने कुछ देर के लिए जाम रखा. राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. रांची में रविवार को बंद समर्थक चुटिया, कांटाटोली व ...
|
दैनिक भास्कर
|
|
|
होली पर्व के पांच दिन पूर्व आदिवासियों के भगोरिया पर्व की शुरुआत लाड़कुई गांव से हुई। रविवार को तहसील क्षेत्र के कस्बाई गांव लाड़कुई में आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में बसे वनवासी, बारेला समाज के परिवारों ने यह पर्व उल्लास से मनाया। लाड़कुई में आदिवासियों के इस भगोरिया बाजार में बारेला समाज के आदिवासी लोगों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी बाजार का आनंद लेने पहुंचे। जहां बारेला समाज के परिवारों ने अपनी संस्कृति के अनुसार वाद्य यंत्रों व ढोल बजाकर आदिवासी गीत गाए। 21 मार्च को पिपलानी और 22 मार्च को हमीदगंज व चकल्दी में आदिवासियों का ...
चाईबासा : सरकार आदिवासियों की जमीन लूट कर बाहरी को बसा रही है. यहां के आदिवासियों को विस्थापित किया जा रहा है. सरकार आदिवासियों का विकास नहीं चाहती है. उक्त बातें अखिल क्रांतिकारी आदिवासीमहासभा के महासम्मेलन में बिरसा सेवा दल के अध्यक्ष मंजूल दादल ने कहीं. हरीगुटू हो महासभा के केंद्रीय कार्यालय में महासम्मेलन हुआ. उन्होंने आगे कहा कि सरकारी नीतियों के कारण आदिवासी दूसरे राज्यों में मजूदरी को विवश हैं. सरकार जबरन जमीन कब्जे में लेकर खदान खोल रही है. मौके पर महासभा के अध्यक्ष जोन मिरन मुंडा ने कहा कि हमें हमारा अधिकार मिलने तक लड़ाई जारी रखनी होगी ...
|
आदिवासी विकास विभागाने दोन वर्षांपूर्वी शिक्षण शाखा सुरू केली असली तरी दोन वर्षांपासून आयुक्तालयातीलच शिक्षण सहआयुक्तांचे पद रिक्त असून राज्यातील अप्पर आयुक्त आणि प्रकल्प स्तरावरील साहाय्यक शिक्षण प्रकल्प अधिकाऱ्यांची जवळपास १४० पदे रिक्त असल्याने कामचलाऊ ...
|
दैनिक जागरण
|
|
|
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों से आने वाले युवाओं का दिल्ली व एनसीआर की टीमों से साथ आयोजित हॉकी टूर्नामेंट रविवार को शिवाजी स्टेडियम में संपन्न हो गया। करीब एक माह तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसके 18वें संस्करण में झारखंड क्लब ने ट्राइबल वारियर को 5-3 से हराया। स्वयं सेवी संस्था छोटा नागपुर ट्राइबल ऐसोसिएशन द्वारा बीते 19 सालों से आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में 18 से 25 साल तक की उम्र के आदिवासी बच्चों को खेलने का मौका दिया जाता है। संस्था से जुड़े सुनील ने बताया कि ...
Patrika
|
|
|
आदिवासी, नाम सुनते ही ऐसे लोगों की छबि सामने आती है जो पुरानी संस्कृति और परंपराओं के साथ जीवन यापन करते हैं। जबलपुर। आदिवासी, नाम सुनते ही ऐसे लोगों की छबि सामने आती है जो पुरानी संस्कृति और परंपराओं के साथ जीवन यापन करते हैं। भले ही ये अपनी परपंराओं का पालन सदियों से कर रहे हैं, लेकिन इनकी कला जो भी देखता है देखता ही रह जाता है। इनकी इस कला की डिमांड देश में ही नहीं विदेशों में भी है। आज हम आपको ऐसे ही आदिवासी कलाकारों से रू-ब-रू करा रहे हैं। जिन पर शॉर्ट फिल्म भी बन चुकी है। डिंडोरी जिला निवासी तुर्क सिंह मरावी उम्र 85 वर्ष ने बताया कि परंपरागत रूप से लोहा ...
आर्यावर्त
|
|
|
भारत के मूलमालिक, मूलवासी, आदिनिवासी, जिन्हें आम बोलचाल में आदिवासी कहा जाता है, जबकि संविधानसभा में शामिल मूलवासी प्रतिनिधि जयपाल सिंह मुंडा के तीखे विरोध के बावजूद मूलवासी-आदिवासियों को संविधान में अनुसूचित जन जाति लिखा गया है, जो वर्तमान भारत में सर्वाधिक कष्टमय जीवन जीने को विवश है। जिसका मूल कारण भारत के मूलवासी के साथ संविधान निर्माताओं द्वारा किया गया अन्याय है। मूलवासी प्रजाति का मौलिक अस्तित्व मिटाने के लिए, उसे अजजा नाम दे दिया गया। केवल इतना ही नहीं, बल्कि आदिनिवासी जो हकीकत में रियल ऑनर ऑफ़ इण्डिया हैं, उनकी अनेक ...
Patrika
|
|
|
पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी जोड़े अपने पारंपरिक प्रेम पर्व भगोरिया की विश्व प्रसिद्ध मस्ती में डूब रहे है। सदियों से मनाए जा रहे भगोरिया के जरिए आदिवासी युवा बेहद अनूठे ढंग से अपने जीवनसाथी चुनते आ रहे हैं। छकतला/आलीराजपुर. अंचल में भगोरिया के हाट लगने का दौर जारी है। क्षेत्र में इसका उत्साह चरम पर है। रविवार को संवेदनशील माने जाने वाले सोरवा व गुजरात की सीमा से लगे छकतला में भगोरिया हाट भराया। इसमें सैलानियों को साथ भाजपा विधायक व कांग्रेस नेताओं ने भी मांदल की थाप पर ठुमके लगाए। बुधवार से प्रारंभ हुए भगोरिया के अंतर्गत जिले में अब अनेक स्थानों पर ...
कान्तिपुर
|
|
|
चैत्र ८, २०७२- ग्लोबल मिस इन्डिजिनियस हेरिटेज नेपाल– २०१६ का सुन्दरीहरू शनिबार ट्यालेन्ट राउन्डमा उत्रे । नेपालका विभिन्न आदिवासी जनजाति समुदायका युवतीको प्रतिभा प्रस्फुटन तथा भाषा, संस्कृति र कलाको प्रवद्र्धन गर्ने उद्देश्यले गरेको प्रतियोगितामा देशभरका ५० युवती सहभागी छन् । 'प्रिजजिङ राउन्ड' का रूपमा समेत गरिएको शोमा धेरैले नृत्य प्रस्तुत गरे, केहीले गायन र अभिनय । मिलन शाक्य, लक्ष्मण महर्जन, जीवेश्वरलाल श्रेष्ठ, उज्ज्वलकृष्ण श्रेष्ठ, मञ्जु श्रेष्ठ, संजोग लाफामगर, गायक निर्णय श्रेष्ठ, राजन राई, ब्युटिसियन सुष्मा महरालगायत निर्णायकका रूपमा थिए । रोहिया ...
The Hindu
Countrywide, Round
Table India has constructed 5108 classrooms for 1811 ... Likewise, the
project undertaken for the benefit of tribal children in ...
The New Indian Express
NEW DELHI: The
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) is on a new mission. It now wants to wean
away India's tribal people from possible influences ...
The New Indian Express
Many years ago when he
wanted to help the Araku tribals, he spent days ... so far removed from
the benefits offered by a modern India, so marginalised, ... This was in
2007, when the Small and Marginal Tribal Farmers' Mutually ...
Hindustan Times
And many tribals
in Madhya Pradesh, Chhattisgarh Jharkhand and Odisha would proudly reply JAYS
(yes). But, what's JAYS? It is probably India's ...
HERE. NOW
Tribals block road for 2 days over water crisis ... A
huge controversy cropped up after Mallya left India within days of his
'exit deal' with Diageo, which ...
No comments:
Post a Comment